जयपुर। देश के बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज में नए गैलेक्सी एम36 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की हैं।
इस अवसर पर सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर हिरेन राठौड़ ने गुरुवार को यहां मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गैलेक्सी एम36 5जी को युवा भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया। यह कई एआई इनोवेशन के साथ सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स 50एमपी ओआईएस ट्रिपल कैमरा, कॉर्निंग, गोरिल्ला, ग्लास विक्टस, प्रोटेक्शन और छह जेनरेशन के एंड्रॉइड अपग्रेड प्रदान करता है।
राठौड़ ने बताया कि गैलेक्सी एम36 5जी में सर्कल टू सर्च विद गूगल के साथ, मोबाइल एआई को और सुलभ बनाया गया हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए उपयोगी और नए फीचर्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गैलेक्सी एम36 5जी को बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमत पर एआई तकनीक के साथ लॉन्च कर रहे हैं। यह स्टाइलिश और मजबूत फोन ग्राहकों की जीवनशैली को और बेहतर बनाता है। सर्कल टू सर्च विद गूगल और जेमिनी लाइव जैसे फीचर्स के साथ गैलेक्सी डिवाइसेज में एआई को और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस फोन का डिज़ाइन खास है और यह केवल 7.7 एमएम पतला है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और यह तेज धूप में भी शानदार डिस्प्ले और स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। इस फोन को तीन आकर्षक रंगों में उतारा गया है जिनमें वेलवेट ब्लैक, सेरेन ग्रीन और ऑरेंज हेज़ शामिल हैं।
इसमें 50एमपी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) ट्रिपल कैमरा है, जो शानदार तस्वीरें और वीडियो ले सकता है। ओआईएस की वजह से वीडियो बिना हिलने-डुलने और तस्वीरें बिना धुंधलापन के आती हैं, जिससे चलते-फिरते अपने खास पल कैप्चर कर सकते हैं। कम रोशनी में भी ऑटो नाइट मोड की मदद से तस्वीरें रंगीन और साफ आती हैं, जो नाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है। 4के वीडियो सामने और पीछे दोनों कैमरों से रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो असली रंगों के साथ शानदार क्वॉलिटी देते हैं। इसमें फोटो रीमास्टर और ऑब्जेक्ट इरेज़र जैसे खास फीचर्स भी हैं, जो तस्वीरों को और बेहतर बनाते हैं। साथ ही 13एमपी फ्रंट कैमरा साफ और शार्प सेल्फी लेने के लिए है।
इसकी बैटरी लंबे समय तक ब्राउज़िंग, गेमिंग और बिंज वॉचिंग देखने के लिए पर्याप्त है। गैलेक्सी एम36 5जी बिना किसी रुकावट के काम करता है और यह चार्ज भी जल्दी हो जाता है। छह जेनरेशन के एंड्रॉइड अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट हैं। इसकी होम स्क्रीन, नए डिज़ाइन वाले विजेट्स और लॉक स्क्रीन से इसे आसानी से अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं। साथ ही नाउ बार लॉक स्क्रीन पर जरूरी रीयल-टाइम अपडेट दिखाता है, जिससे यूजर की सुविधा बढ़ती है।
इसमें सैमसंग के सबसे नवीन सिक्योरिटी फीचर्स में से एक सैमसंग नॉक्स वॉल्ट भी शामिल है। यह हार्डवेयर-आधारित सिक्योरिटी सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों तरह के हमलों से व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा सैमसंग वॉलट के साथ टैप एंड पे फीचर यूजर्स को सुरक्षित और आसान भुगतान करने की सुविधा देता है।
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआती ऑफर्स कीमत गैलेक्सी एम36 5जी , 6जीबी प्लस 128जीबी 16 हजार 499 रुपये एक हजार रुपए के कैश बेक सहित, इसी तरह 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 17 हजार 999 रुपए, 8जीबी प्लस 256जीबी 20 हजार 999 रुपए हैं और इसे सैमसंगडाटकाम, अमेज़न और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 12 जुलाई से खरीदा जा सकता है।