सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर दुर्ग पर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के नजदीक बाघ टी 120 ‘गणेश’ देखे जाने के बाद बुधवार को मंदिर को जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात को रणथंभौर दुर्ग में 32 खंभे की छतरी के पास बाघ गणेश काे देखा गया। इसके बाद वन विभाग ने एहतियात के तौर पर बुधवार सुबह गणेश मंदिर मार्ग बंद कर दिया। इसके कारण अब अगले आदेश तक भक्त त्रिनेत्र गणेश के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के इस आदेश से त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग बंद होने पर श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार भगवान गणेश का वार होता है इसके मद्देनजर भारी संख्या में श्रद्धालु रणथंभौर पहुंचे हैं और वे मुख्य द्वार पर डेरा जमाये हुए हैं।