गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु की हत्या, दो छात्रों ने प्रधानाचार्य को घोंपा चाकू

हिसार। गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुवार को हरियाणा के हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य जगबीर सिंह की दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

इस घटना ने स्कूल परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। वारदात के बाद दोनों छात्र वहां से फरार हो गए। जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय स्कूल में पेपर चल रहा था। घायल प्रधानाचार्य को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को वारदात में शामिल चाकू मौके पर ही पड़ा मिला है। स्कूल स्टाफ ने बताया यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है। इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था।

अचानक हुए हमले से जगबीर ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रों ने उन पर चाकुओं से वार करना जारी रखा। कुछ ही सेकेंड में शरीर कई वार किए। इससे जगबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों आरोपी छात्र चाकू लहराते हुए वहां से भाग गए।

वहां मौजूद टीचर और अन्य स्टाफ ने तुरंत घायल जगबीर को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई। पेपर दे रहे बच्चों को घर भेज दिया गया।

सूचना मिलते ही थाना बास पुलिस अस्पताल पहुंची औ​​​​​​र मृतक जगबीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एक टीम स्कूल भी भेजी गई, जिसने घटना के बारे में स्कूल स्टाफ और छात्रों से जानकारी ली। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

थाना बास प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है। इसमें दोनों आरोपी छात्र वारदात के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी छात्रों की पहचान कर ली है। उन्हें पकडऩे के लिए टीमें लगाई गई हैं। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकडऩे का दावा किया है।

पुलिस ने अभी तक जो जांच की है, उसमें सामने आया है कि प्रिंसिपल जगबीर स्कूल के सभी छात्रों को अपने बाल छोटे रखने के लिए कहते थे। जिन दोनों लडक़ों पर हत्या करने का आरोप लगा है, उन्हें भी टोकने की बात सामने आई है। इसके अलावा एक आरोपी की उम्र करीब 16 साल है, जो कक्षा 11 का छात्र है, जबकि दूसरे की उम्र 17 साल है, जो 12वीं का छात्र है। दोनों की पहले भी शरारत करने की शिकायतें होती रही है, लेकिन अध्यापक ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया।