बीकानेर में सड़क दुर्घटना में दो नर्सिंग छात्रों समेत 3 की मौत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो नर्सिंग छात्रों सहित सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खुमाराम (21) और इंद्र कुमार (21) रात करीब एक बजे भोजन करने के बाद अपने निवास पर मोटर साइकिल से लौट रहे थे। जोधपुर-जयपुर बाइपास पर सांगाणा टोल रोड के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक राहगीर अरविंद कुमार भी इनकी चपेट में आ गया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने खुमाराम और इंद्र कुमार को मृत घाेषित कर दिया, जबकि अरविंद कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि खुमाराम, निवासी शैतान सिंह नगर, लोहावट (फलोदी) और इंद्र कुमार निवासी वार्ड तीन, श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) पीबीएम अस्पताल के पास सरकारी नर्सिंग महाविद्यालय के चौथे वर्ष के छात्र थे।