राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में भव्य रूप से व्यास पूजन समारोह सम्पन्न

बांदरसिंदरी। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में बीते गुरुवार को भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से भव्य एवं दिव्य रूप से व्यास पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रान्त प्रतिनिधि अनिल गुप्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजमेर जिला प्रचारक मयंक रहे। उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली की मूलभूत विशेषताओं, गुरु-शिष्य परंपरा की प्रासंगिकता एवं भारतीय मूल्यों के समावेश की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में भारतीय दर्शन, संस्कृति और मूल्यों का समावेश समय की मांग है।

विशिष्ट अतिथि प्रान्त प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद साहू ने भारतीय शिक्षण मंडल का विस्तृत परिचय दिया एवं भारतीय गुरुकुल प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण तथा मुख्य अतिथियों के शॉल ओढ़ाकर स्वागत के साथ हुआ। समारोह में डीन अकादमिक प्रो. डीसी शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति रही।

यह आयोजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आनंद भालेराव के मार्गदर्शन में भारतीय शिक्षण मंडल की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा संपन्न किया गया। कुलपति के प्रेरणास्पद नेतृत्व में कार्यक्रम की गरिमा और प्रभावशीलता उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रो. राजेश कुमार ने प्रस्तुत की। संगठन मंत्र त्र्यंबकम और एकल गीत केशव ने प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों का परिचय प्रो. प्रमोद कांबले ने कराया। अंत में प्रो. जयप्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।