इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे को मारा थप्पड़

नई दिल्ली। नियमित विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान में एक यात्री द्वारा दूसरे को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर एक यात्री ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। पास खड़ी चालक दल की सदस्य बीच-बचाव करती दिख रही है।

एयरलाइंस ने एक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना शुक्रवार की है। एक यात्री द्वारा उदंड व्यवहार का मामला समाने आया है। सूत्रों ने बताया कि यह वाकया मुंबई से कोलकाता जा रही उड़ान संख्या 138 की है।
बयान में कहा गया है कि कोलकाता उतरने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है। उसने इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

एयरलाइंस ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप कार्य करते हुए आरोपी यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया। इसके बारे में सभी नियामक एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। उसने कहा कि विमान सेवा कंपनी सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित और सम्मानपूर्ण वातावरण मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।