सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती की प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर। महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 19 से 25 अगस्त तक होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों की प्रचार सामग्री का शुक्रवार को विमोचन किया गया।

स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित बैठक में बताया गया कि 19 अगस्त को रंग भरो प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल विजेताओं की घोषणा करेंगे, 20 अगस्त सुबह 8.30 बजे स्मारक पर पौधरोपण कार्यक्रम होगा। 21 से 23 अगस्त तक बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता, 22 अगस्त सुबह 8.30 बजे रूपला कोल्ही के बलिदान समारोह पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, 23 अगस्त को ऑनलाइन क्वीज काम्पीटिशन होगा।

पूर्व संध्या पर 24 अगस्त शाम 6 बजे देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ रूपला कोल्ही का बलिदान समारोह कार्यक्रम, 25 अगस्त सुबह 8.30 बजे जयंती के अवसर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

बैठक में समिति के संपत सांखला, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, शिव प्रसाद गौतम, शैलेन्द्र सिंह परमार, विनीत लोहिया, किशोर मारोठिया, लेखराज राजोरिया, दिलीप पारीक, मोहन कोटवानी, मोहन तुल्सीयानी, पुरूषोत्तम तेजवानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुडी, महेश टेकचंदानी, मुकेश खीचीं, रमेश एच लालवानी, कोस्तुभ सिंह भाटी, आदि मौजूद रहे।