चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करके 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश विजय गुर्जर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके अपहृत व्यक्ति को मुक्त करा लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे के प्रकाश चावला अपनी मोटर साईकिल से बाजार जा रहे थे कि रास्ते में चन्दन चौक से देवेन्द्र कुमावत और उसके साथी, विजय गुर्जर, भानुप्रताप ढोली, हरिसिंह राजपूत एक कार लेकर आए प्रकाश चावला की मोटर साईकिल रोककर उन्हें पिस्तौल दिखाकर जबरन कार में डालकर ले गए। बाद में उन्होंने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस दल का गठन किया। दल ने जांच के बाद शातिर बदमाश देवेन्द्र कुमावत (24) उसके साथी विजय गुर्जर (25) भानुप्रताप ढोली (23) को गिरफ्तार करके प्रकाश चावला को मुक्त करा लिया। त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में लिप्त हरिसिह राजपूत और अन्य साथियों की तलाश जारी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं।