अजमेर में लोहागल से जनाना अस्पताल तक 4 किलोमीटर बनेगी 6 लेन 100 फीट चौड़ी सड़क

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में लोहागल से जनाना अस्पताल तक चार किलोमीटर लंबी एवं सौ फीट चौड़ी छह लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और एडीए ने सड़क निर्माण कार्य का कार्यादेश दिया हैं। सड़क निर्माण में 700 मीटर सीसी रोड़ एवं 2.4 किमी पेवर सड़क निर्मित की जाएगी। इसमें दोनों तरफ ड्रेनेज, नाला एवं डिवाईडर बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचा भी सुदृढ़ होगा।

ग्लोबल कॉलेज तिराहे से जनाना अस्पताल तक निर्मित होने वाली ये सड़क मास्टर प्लान एवं सेक्टर प्लान की मुख्य सड़क है। इसके निर्माण से क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों के निवासियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही शहर की पांच प्रमुख सड़कों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिए गए हैं। इन आदर्श सड़कों में उच्च गुणवत्ता की पक्की लाइनिंग, गड्ढामुक्त सतह, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था और आधुनिक रोड़ लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यातायात सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो सकेगा।

लोहागल से जनाना अस्पताल तक बनने वाली यह सड़क शहर में प्रवेश का एक नया और चौड़ा मार्ग प्रदान करेगी। इस मार्ग के माध्यम से जयपुर से आने वाले वाहन कायड़ विश्राम स्थली बायपास से सीधे जनाना अस्पताल, लोहागल, पंचशील और शास्त्री नगर क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे समय और ईंधन की बचत होगी साथ ही शहर के भीतर यातायात दबाव भी कम होगा। कार्य आदेश के अनुसार यह निर्माण कार्य 15 महीने की निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। कार्य में गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।