ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

अजमेर। इंद्र नगर कॉलोनी गली नंबर एक में स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर पवित्रता का परम पर्व अलौकिक रक्षाबंधन रविवार शाम उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारीज की मदार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शिल्पी बहन, काजल बहन, हीना बहन, योगिनी बहन ने प्रभु स्मृति से किया।

इस अवसर पर बीके योगिनी बहन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व इस संसार में पवित्रता और मर्यादाओं के बंधन में बंधने के लिए ईश्वरीय उपहार है। इससे मानवीय संबंधों की गरिमा स्थापित होती है। जब सभी संबंधों की डोर परमात्म प्रेम एवं निस्वार्थ भाव से जुड़ जाती है तब स्वयं के साथ दूसरों की रक्षा स्वतः हो जाती है।

रक्षाबंधन सभी त्योहारों में अनोखा है। भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को प्रत्यक्ष करने वाला भी है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने और भाई बहन के वैश्विक रिश्तों की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है। वर्तमान कालखंड में ऐसी ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांधने की जरूरत है तब हमारा भारत देश पुनः सर्वगुण संपन्न और स्वर्णिम बन सकेगा।

कार्यक्रम में पधारे सभी ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने राखी की शुभकामनाएं दीं एवं पवित्रता के महत्व को समझ रिश्तों की मर्यादा को बनाए रखने की बात कही।

बीके योगिनी बहन सहित सभी बीके बहनों ने मौजूद संस्था से जुड़े भाई बहनों को परमात्म स्मृति तिलक लगाकर ईश्वरीय राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। इस दौरान उत्सव की दिव्यता सभी को परमात्म प्रेम का बोध करा करा रही थी। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ जन सहित संस्था से जुड़े गांव व नगर के सैकड़ो भाई बहनों ने रक्षाबंधन पर्व में भाग लेकर परमात्मा शिव का रक्षा सूत्र बंधवाया।