झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जिसमें बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने पहले प्रेमी को और उसके बाद बहन की हत्या को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने यहां पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पत्रकारों का बताया कि लहरचूरा थानाक्षेत्र में 19 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया था और इसके बाद रविवार को एक युवती का शव थाना गरौठा से बरामद किया गया था।
मृतक युवक की पहचान विशाल अहिरवार पुत्र हल्केराम निवासी गांव पसरई थाना टहरौली जनपद झांसी के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर में प्रकाश प्रजापति और अरविंद उर्फ गुल्ले अहिरवार के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पुरानी रंजिश के चलते उसके बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था।
दूसरी ओर 18 वर्षीय मृतक युवती के पिता द्वारा अपने ही बेटे अरविंद अहिरवार के खिलाफ बेटी की हत्या किए जाने को लेकर तहरीर गरौठा थाने में दी गई थी। मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि विशाल का अरविंद की बहन के साथ प्रेमप्रसंग था जो अरविंद को नागवार था। विशाल के खिलाफ गरौठा क्षेत्र की एक युवती को भगाने के प्रयास का मुकदमा पहले भी थाने में दर्ज कराया गया था, उसी युवती का शव रविवार को बरामद किया गया। इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए विवेचना समाप्त कर दी गई थी।
मूर्ति ने बताया कि हालिया मिले दो शवों के मामले की जांच में पता चला कि बहन और विशाल के प्रेमप्रसंग से नाराज अरविंद सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर विशाल को अपने मित्र प्रकाश प्रजापति के साथ मिलकर घर से ले गया था और बाद में थाना लहरचूरा में नदी किनारे विशाल को मारकर उसका शव फेंक दिया।
अगले दिन अरविंद की बहन को जब विशाल की हत्या किए जाने की बात पता चली तो उसने सबको यह हकीकत बताने की धमकी दी। इसके बाद अरविंद ने बहन को समझाया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट, सर्विलांस और पुलिस की टीमें गठित की गईं और दोनों हत्यारोपियों अरविंद अहिरवार उर्फ गुल्ले और प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका भी बरामद कर लिया गया।