सीकर में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम व दलाल रिश्वत लेते अरेस्ट

सीकर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को सीकर में अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिए उसके दलाल कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपए एवं उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी जयपुर ग्रामीण को शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास सीकर में कराए गए कमरों के निर्माण के बकाया बिलों राशि करीब 27 लाख रूपए को पास करने की एवज में सहायक अभियंता 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा 45 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर ब्यूरो की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी खुमाराम के कहने पर उसके दलाल कमल को 60 हज़ार रूपए एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को परिवादी से 40 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। खुमाराम एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से नदारद हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक जयपुर राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।