पुष्कर। प्रभाती देवी मेघवंशी पंडी बाया सा महाराज बाबूगढ कमला बावडी गंज अजमेर की यादगार में रामदेवरा जातरूओं के लिए जोगणियाधाम पुष्कर श्रद्धालुओं की ओर से निशुल्क 19वां भंडारा आरंभ होगा।
एडवोकेट प्रशान्त वर्मा ने बताया कि रामा पीर बाबा के अवतरण दिवस चांदनी दूज से बाबा की जयन्ती 2 सितम्बर तक भंडारा जातरूओं की सेवा करेगा।
इससे पहले जोगणियाधाम पुष्कर में स्थापित बाबा रामदेव पीर की मूर्ति का केसर चंदन से अभिषेक कर तथा गाजे बाजे के साथ ध्वजा भंडारे तक ले जाई जाएगी। पूर्व पार्षद नगर पालिका संजय जोशी ध्वजा चढाकर भंडारे का शुभारंभ करेंगे।
इस मौके पर बाबा रामदेव जी महाराज के भजन कीर्तन मोहन भाई भील प्रस्तुत करेंगे साथ ही पूजा अर्चना पुष्कर के पंडित दिलीप शास्त्री करेंगे। भंडारा दिन को 11 बजे से 2 बजे तक तथा शाम 7 से 9 बजे तक रामदेवरा जातरूओं के लिए ही रहेगा।