सबगुरु न्यूज- सिरोही। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सिरोही परिसर में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को अंगदान (Organ Donation) एवं मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health Awareness) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।
कॉलेज प्राचार्य एवं राजस्थान SOTTO टीम के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में RUHS मेडिकल कॉलेज से के वरिष्ठ आचार्य एवं IMA जयपुर-दक्षिण के सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति का अंगदान कई जीवन बचा सकता है और यह सर्वोच्च मानवीय कार्य है। वहीं मानसिक स्वास्थ्य सत्र के दौरान तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से मेडिकल छात्रों में बढ़ते तनाव, चिंता और आत्म-संदेह जैसी समस्याओं के समाधान पर विशेषज्ञों ने उपयोगी सुझाव दिए।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाकर सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना भी था। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से कई प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं।
कार्यक्रम में डॉ मोनिका गौड़, डॉ श्रवण मीना, डॉ राकेश करनानी, IMA सिरोही अध्यक्ष डॉ. राजेश मालवीय, सचिव डॉ. निहालसिंह मीना एवं IMA की MSN इकाई के छात्र मौजूद रहे।