सारण में महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अरेस्ट

छपरा। बिहार के सारण जिले में साइबर थाना की पुलिस ने एक महिला का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को सिवान से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि एक महिला ने साइबर थाना पुलिस को आवेदन देकर यह जानकारी दी थी कि जब वह अपनी बहन के ससुराल गयी हुईं थीं। उस दौरान सीवान के एक युवक से उसकी जान-पहचान होने के बाद वह फोन और उससे बात करतीं थी। वह युवक उसके फोटो और वीडियो को अश्लील ढंग से बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने प्राप्त आवेदन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75/77/79/356(2)/352/351(2)/351 (3) एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर सीवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी लालाबाबू राय को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत

सारण जिले में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेल्लारी गांव निवासी विनोद राय का पुत्र नीतीश कुमार (20) सड़क दुघर्टना में घायल हो गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही नीतीश की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा गांव निवासी नागेश्वर राय (52) पैदल जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

फंदे से लटका महिला का शव बरामद

सारण जिले में अवतार नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतापपुर गांव निवासी विकास राय की पत्नी नीतू कुमारी (24) के भाई सोनपुर थाना क्षेत्र के बदुरही गांव निवासी सत्येंद्र दास ने थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा कि उनकी बहन की हत्या उसके ससुराल वालों ने करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की नीयत से शव को रस्सी के सहारे छत से लटका दिया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।