अजमेर : प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा, मुआवजे पर समझौता

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर मार्ग स्थित समर्पण अस्पताल में शनिवार को एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

अस्पताल में उपचार के दौरान प्रसूता की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के पति राम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात तक उसकी पत्नी नीतू कंवर की हालत सही थी, लेकिन सुबह अचानक खराब हो गई और उसकी मौत हो गई।

हंगामा होते देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलवा लिया। इस मामले में अस्पताल के डाॅक्टर तरुण यादव ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मरीज महिला को गंभीर हालत में लाया गया था, परिजनों ने लिखित में उसके उपचार की स्वीकृति दी थी। उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि परिजनों को समझाने और सहायता राशि तय होने के बाद मामला शांत हो गया।