नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग सुपरनोवा से गिरकर युवक की मौत

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा की 32वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर शुक्रवार देर रात एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस को प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रवि के रूप में हुई है और वह दिल्ली से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली थाने में दर्ज है।

रवि अपनी महिला मित्र के साथ सुपरनोवा सोसाइटी में ठहरा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर- 94 में स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में देर रात की ये घटना है।