पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से टेंपो सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जहानाबाद से सवारियों से भरा एक टेंपो अमरिया की तरफ जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बिसेन गांव के पास टेंपो में टक्कर मार दी। दुर्घटना के साथ टेंपो पलटकर खाई में जा गिरा।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के दौरान एक महिला व दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो सवार अन्य छह सवारियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां एक अन्य महिला ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने अन्य चार घायलों की हालत गंभीर बताई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं कार के एयर बैग खुल जाने से उसमें बैठी सवारियों को मामूली चोट आई। कार सवार सभी लोग कार छोड़कर मौके से भाग निकले। हादसे के दौरान हाईवे पर यातायात बाधित रहा, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों की हटवाकर यातायात शुरू कराया।
हरिद्वार नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी राजदा (45), उनकी दो वर्षीय नातिन हमजा, जानिसार, टेंपो चालक विजय (30) की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान फरीदा ने भी दम तोड़ दिया। घायलों के नाम तहरीशा, परवेज, मुस्कान, सहरीना और फैजुल हैं। सभी लोग टेंपो में सवार थे।
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा व परिजनों से बातचीत कर घायलों का हाल जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। इस दौरान नगर मजिस्टेट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।