बांसवाडा में दो वन अधिकारी 20000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

बांसवाडा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में वन रेंज डूंगरा (मुख्यालय सज्जनगढ) के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शान्तिलाल चावला एवं वनपाल लाडजी गरासिया को एक मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी बांसवाडा को शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण एवं अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के लिए इन बिलों का 15 प्रतिशत कमीशन राशि 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर गत 22 अगस्त को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया ने परिवादी से बिलों का भुगतान करने से पहले अग्रिम रिश्वत 20 हजार रुपए आरोपी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शान्तिलाल चावला के लिए लेने के लिए सहमत हुआ।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी लाडजी गरासिया को आरोपी शान्तिलाल चावला के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद चावला को भी इस रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। आरोपी चावला के निवास एवं वन रेंज डूंगरा के परिसर में स्थित निवास एवं गरासिया के वन रेंज डूंगरा के परिसर में स्थित निवास की भी तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।