अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक नई पहल करने जा रहा है। कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय परिसर में शीघ्र ही एक विद्यार्थी हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। यह हेल्प डेस्क महाराणा प्रताप भवन में स्थित फीस काउंटर के पास रहेगी, जिससे छात्रों को सभी आवश्यक शैक्षणिक और प्रशासनिक जानकारियां एक ही स्थान पर मिल सकें।
हेल्प डेस्क पर अनुभवी और प्रशिक्षित कर्मी विद्यार्थियों को परीक्षा, पाठ्यक्रम, प्रवेश, माइग्रेशन, मार्कशीट, पुनर्मूल्यांकन, आवेदन पत्र भरने और अन्य परीक्षात्मक एवं शैक्षणिक कार्यों से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस पहल से छात्रों को इधर उधर चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे बिना किसी असुविधा के आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कुलगुरु प्रो. अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह नवाचार विद्यार्थियों की सुविधा और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रहित में प्रभावी सिद्ध होगा।