देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री भड़ाना ने ध्वज थामकर किया शुभारंभ
अजमेर। श्री देवनारायण भगवान प्राचीन मंदिर ऊबड़ा का देवरा से श्री देवमाली गोठा सवाईभोज मालासरी धाम की ओर निकलने वाली विशाल 26वीं पदयात्रा का शुभारंभ मंगलवार को भक्तिभाव एवं धार्मिक उल्लास के बीच हुआ।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मंदिर प्रांगण में एकत्रित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ध्वज थामकर पदयात्रा का शुभारंभ किया। रंग-बिरंगे ध्वज, डीजे की भक्तिमय धुनों, भगवान देवनारायण के जयकारों और बैंड-बाजों की गूंज के बीच श्रद्धालु पदयात्रा के लिए रवाना हुए। मंदिर प्रांगण से लेकर यात्रा मार्ग पर धार्मिक माहौल बना रहा।
श्री देवमाली यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस 26वीं पदयात्रा में समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए हैं। वे अगले तीन दिनों तक पैदल यात्रा कर मालासरी धाम पहुंचेंगे। यात्रा में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।
यात्रा आरंभ होने से पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालू सुभाष नगर रेलवे फाटक स्थित ऊबड़ा का देवरा पर एकत्र हो गए। पदयात्रा सुबह करीब 10 बजे रवाना हुई। बुजूर्ग, महिलाएं व बच्चे भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ब्यावर रोढ, राजगढ होते हुए पदयात्रा देर शाम नसीराबाद तहसील के गांव बाघसुरी पहुंची। बाघसुरी के सरकारी स्कूल के मैदान में हर साल की तरह रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संग्राम सिंह गुर्जर, शिवप्रकाश गुर्जर, भंवर चोपड़ा, हरिसिंह खटाना, हरचंद हांकला, अंकित गुर्जर सहित अनेक समाजबंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।