आबूरोड में रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ के की भागीदारी

आबूरोड के सन रिजॉर्ट में हुआ रक्तदान शिविर।

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। सन होटल एंड रिज़ॉर्ट में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि यूआईटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश कोठारी, कहा कि एक यूनिट रक्त किसी एक व्यक्ति की जान ही नहीं बचाता, बल्कि उसे चार अलग-अलग भागों में विभाजित कर चार अलग-अलग मरीजों को जीवनदान दिया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह एक स्वस्थ अभ्यास है। समाज में फैली यह धारणा कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है, पूरी तरह निराधार और वैज्ञानिक तथ्यों के विरुद्ध है।

खराड़ी ने बताया कि रक्तदाता रक्तदान के बाद अपनी हीमोग्लोबिन, HIV, हेपेटाइटिस B व C, मलेरिया और सिफलिस जैसे टेस्ट की रिपोर्ट ब्लड बैंक से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह न केवल रक्तदाता के स्वास्थ्य की जानकारी देता है, बल्कि गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान में भी सहायक होता है।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, रमन बंसल तथा प्रह्लाद चौधरी भी उपस्थित थे। शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आबूरोड समेत सिरोही जिले की विश्लेषणात्मक खबरों के लिए हमारे व्हाट्स एप समूह से जुड़िए…

https://chat.whatsapp.com/LdS81WO2Rv3LH9o7YQ6dKo?mode=ems_copy_c

आबूरोड की राजनीति और प्रशासन की एक्सक्लूसिव समाचारों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…

https://www.sabguru.com/category/rajasthan-hindi-news/sirohi-rajasthan/aburoad-hindi-news