नीमराना में किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या

अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिला के नीमराना थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की कार में गोली मारकर हत्या कर दी।

नीमराना के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया दाेपहर में किन्नर गुरु मधु शर्मा (60) औद्योगिक क्षेत्र में मोहलड़िया गांव के पास अपनी गाड़ी में बैठी थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर एक बदमाश आया और मधु शर्मा के सीने पर गोली चला कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे नजदीकी सचखंड अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव नीमराना के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग अस्पताल के द्वार पर पहुंच गए और विरोध प्रकट करने लगे। उन्होंने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नीमराना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज भी मौके पर मौजूद रहीं और किन्नर समाज को समझाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए विशेष दल गठित करके जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिसमें एक मोटर साइकिल सवार दिखाई दे रहा है जिसने सीधे उसको गोली मार दी। गुरु मधु शर्मा सिर्फ बधाई लेने तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाती थीं।

उसने बधाई राशि से क्षेत्र में वाटर कूलर लगवाये, गौशालाओं को सहयोग दिया, अनाथ बच्चों को गोद लेकर पालन-पोषण किया और गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च भी उठाया। उसकी निस्वार्थ सेवा ने उसे क्षेत्र में एक सम्मानित और लोकप्रिय व्यक्तित्व बनाया था।