नासिक में ट्रक और कार की भिडंत में तीन लोगों की मौत, 10 घायल

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में तहराबाद-मुल्हेर मार्ग में पिकअप ट्रक और कार की भिडंत में एक महिला समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और 12 मजदूर घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जायखेड़ा पुलिस के अनुसार सतना तालुके में तहाराबाद-मुल्हेर रोड पर गुरुवार रात खेतीहर मजदूरों से भरे पिकअप ट्रक और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनाें के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के पलट जाने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान तानाजी सोनवाने (24), शंकर मोरे (24) और आशा सोनवाने (18) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। जायखेड़ा पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर काले पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल पीड़ितो को सतना और तहाराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है।