फ्लाई91 सितंबर की बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ करेगी

पणजी। क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी फ्लाई91 ने सितंबर महीने में उसकी वेबसाइट से कराई गई सभी बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ करने की घोषणा की है।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि इस ऑफर में यात्रा की तारीख को लेकर कोई बंदिश नहीं होगी और 30 सितंबर तक कराई गई सभी बुकिंग पर यह लागू होगी। फ्लाई91 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज चाको ने कहा कि इस महीने बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ करने से लोगों को वास्तव में बचत होगी।

फ्लाई91 का मुख्यालय गोवा में है। वह वर्तमान में गोवा के अलावा पुणे, सिंधुदुर्ग, जलगांव, सोलापुर, हैदराबाद, बेंगलूरु और अगत्ती से उड़ानों का परिचालन करती है। उसके बेड़े में एटीआर 72-600 विमान हैं।