आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध मौत, दाेस्त अरेस्ट

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा अनिंदिता सोरेन की संदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को उसके साथी उज्जवल सोरेन को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिनाजपुर के बलुराघाट की रहने वाली 24 वर्षीय जूनियर डॉक्टर अनिंदिता शुक्रवार शाम संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गई थी।

पुलिस ने आरंभ में जहर खा कर आत्महत्या करने का संदेह जताया था, लेकिन मृतक के परिवार का कहना था कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शनिवार शाम उसके दोस्त उज्जवल से लंबी पूछताछ के बाद उसे हत्या का मुख्य आरोपी होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया।

अनिंदिता के रिश्तेदारों का कहना था कि अनिंदिता और उज्जवल ने पुरी के एक मंदिर में शादी कर ली थी और अभी अनंदिता गर्भवती भी थी। अनिंदिता की मां अल्पना टुडू का कहना है कि उज्जवल ने इस शादी को औपचारिक तौर पर स्वीकार करने से मना कर दिया था और वह गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहा था जिसके कारण दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी।

पुलिस के मुताबिक अनिंदिता मृत्यु से चार दिन पहले ही उज्जवल से मिलने मालदा गई थी और एक होटल में भी रुकी थी। पुलिस ने शुक्रवार को अनिंदिता के परिवार को फोन करके बताया कि उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति में भर्ती करवाया गया है। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे अनिंदिता की मृत्यु हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि जहर के कारण उसकी मृत्यु हुई है।
आनंदिता के परिजनों का आरोप है कि उज्जवल ने उसे जबरदस्ती जहर खिलाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।