डोंगरगढ़ में टयूशन से लौट रही नाबालिग बच्ची से रेप, भीड़ ने थाना घेरा, आरोपी अरेस्ट

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान ज्ञानी चौरे (53) के रुप में की है। मेडिकल जांच आदि के बाद आरोपी को अदालत में पेश किए जाने की तैयारियां है। रविवार रात हुई इस घटना के खिलाफ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने में आए तथा पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी और उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना डोंगरगढ़ का है जहां पीड़िता की मां की ओर से रिपोर्ट और चिकित्सीय जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह की अगुआई में पुलिस टीम ने आरोपी ज्ञानी चौरे (53 वर्ष) को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी है।