श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का ड्यूटी अधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जमीन घोटाला करने वाले कुख्यात धोखेबाज अब्दुल मजीद मीर को गिरफ्तार किया है।
ईओडब्ल्यू ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के लिश्तियाल निवासी अब्दुल मजीद मीर को 13 सितंबर को कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 10/2025 के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला एक लिखित शिकायत मिलने के बाद शुरू किया गया था जिसमें शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने खुद को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का ड्यूटी अधिकारी बताया और उन्हें सरकारी नौकरी तथा श्रीनगर विकास प्राधिकरण (एसडीए) कॉलोनी, बेमिना, श्रीनगर में जमीन आवंटन का आश्वासन दिया।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उनसे धोखाधड़ी करके 50 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल की। ईओडब्ल्यू ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए और जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए थे और एसडीए द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए भूमि आवंटन के जाली दस्तावेज भी बनाए थे।