कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से राजस्थान में कोटा पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान बना रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पहली बार भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपने विशेष पर्यटन पैकेज में कोटा को शामिल किया है। चार अक्टूबर से माता वैष्णोदेवी संग उत्तर भारत यात्रा पैकेज के तहत भारत गौरव विशेष टूरिस्ट ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी और हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णोदेवी, मथुरा, आगरा होते हुए कोटा पहुंचेगी। यह 12 दिवसीय यात्रा धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ते हुए कोटा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी।
सूत्रों ने बताया कि यात्रा के दसवें दिन 13 अक्टूबर को सुबह यह विशेष ट्रेन कोटा पहुंचेगी। यहां पर्यटकों को सेवन वंडर्स, गरडिया महादेव, किशोर सागर तालाब, सिटी पार्क, रिवर फ्रंट और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को उन्हें कोटा का ऐतिहासिक दशहरा मेला दिखाया जाएगा। दशहरा मेले में शामिल होने आने वाले पर्यटक न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे बल्कि कोटा की संस्कृति और परंपरा का संदेश भी दूर-दूर तक पहुँचाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर से होगी और यात्री मिरज, सांगली, कराड, सातारा, पुणे, लोणावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड सहित गुजरात के वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इससे बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के सैलानी पहली बार कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।