जैसलमेर में बीएसएफ जवान ने हाथ की नसें काट कर की सुसाइड

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के एक जवान ने निजी गेस्ट हाऊस में हाथ की नसें काट आत्महत्या कर ली।

कोतवाल प्रेमदान रत्नू ने बताया कि यह जवान शिन्स मोन (42) केरल के कथार कोड का रहने वाला था। वह जैसलमेर में बीएसएफ की 192 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था। वह गत 10 सितम्बर को केरल से जैसलमेर लौटा था। तब से शहर के कलाकार कॉलोनी के एक निजी गेस्ट हाउस में रुका था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उसने होटल का सारा हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन उसने कमरा खाली नहीं किया। उसने कमरा बंद कर दिया। मंगलवार देर शाम तक वह कमरे से नहीं निकला तो दरवाजा खटखटाया गया। दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया कमरे में चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था। जवान ने अपने हाथ की नसें काट लीं थी।

पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर गेस्ट हाउस के कमरे को सीज कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही मौके से कोई पत्र मिला है।