वोट चोरी के मुद्दे पर सिरोही में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू 

सिरोही में जिला कांग्रेस की तरफ से डाक बंगले में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत करते कांग्रेस नेता।

सबगुरु न्यूज- सिरोही। वोट चोरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आह्वान पर सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट छोड़ गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया। इस संबंध में के डाक बंगले में बैठक आयोजित की गई जिसमें इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग की मतदाता सूचियां पर किए गए खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता भाजपा को नकार चुकी है लेकिन वोट चोरी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी संस्थाओं एवं चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर सत्ता में काबिज हो रही है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आज जिला स्तर से आगाज किया गया है। आगामी तीन दिनों में ब्लॉक स्तर पर उसके पश्चात 21 सितंबर से 30 सितंबर के बीच मंडल व नगर स्तर पर एवं 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच पंचायत बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले की जनता एवं मतदाताओं की भावनाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासे के बाद देश में हुए महत्वपूर्ण चुनाव पर भी सवालिया निशान लग गया है, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेगी।

विधायक मोतीराम कोली ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता चुनाव में हुई धांधली का पर्दाफाश कर रहे हैं और उसके बाद चुनाव आयोग उसकी जांच करने की जगह चुनाव आयोग की गलतियों पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं।

लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने कहा कि इस प्रकार वोट चोरी करके प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकारें स्थापित हुई है, वे सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारियां से भी मुंह मोड़ रही है। पूर्व की सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं का या तो नाम बदल गया है या फिर उन्हें एन-केन प्रकरेन बंद करने की कार्रवाई की गई है। जिन योजनाओं ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय आम जनता को राहत दी, उन योजनाओं को कमजोर करने से आम जनता को मिलने वाली राहत नसीब नहीं हो रही है।

पूर्व सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है, कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जनता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन सत्ता के नशे में मदहोश सरकार जनता की सुनवाई नहीं कर रही है। संयम लोढा ने देश के हालातो पर जानकारी देते हुए कहा कि देश में प्रत्येक संस्था के निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने का जिम्मा चुनाव आयोग के पास है और देश की जनता की उस चुनाव आयोग में जो विश्वसनीयता थी, हाल ही के दिनों में वोट चोरी का खुलासा होने के बाद चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर आमजन को भरोसा नहीं रहा है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, संध्या चौधरी, केपीसिंह डबानी, मोहन सिंह निम्बज, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा, पुष्पेंद्र सिंह, गणेश बंजारा, राकेश रबारी, प्रवीण रावल, रतन माली, सुभाष चौधरी, युसूफ हुसैन, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंपालाल तीरगर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेणुलता व्यास, पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, हरीश राठौड़, जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल, हेमलता शर्मा, कीर्ति कच्छवा, अचलसिंह बालिया, रामसिंह सिसोदिया, दलपतसिंह नागानी, इब्राहिम ख़ान, भूराराम कोली, राजेश गहलोत, लखमाराम कोली, पुखराज गहलोत, सुरताराम देवासी, हीरालाल घांची, सलीम पठान, तखतसिंह देवड़ा, राकेश रावल, हिराराम भाट, मुकेश जोशी, रमेश चौधरी, मोहन सीरवी, ललित साँखला, शैतानसिंह देवड़ा, देवीदान चारण, मगसिंह बोड़ा, नारायणसिंह भाटी, ओमप्रकाश सेठ, शमशाद अब्बासी समेत कांग्रेसजन उपस्थित रहे।