दुबई। अभिषेक शर्मा (74 ), शुभमन गिल (47) और तिलक वर्मा (नाबाद 30) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने रविवार को एशिया कप के दूसरे सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को सात गेंदे शेष रहते छह विकेट से हराया।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। आठवें ओवर में फुलर लेंथ की गेंद, रूम बना कर अभिषेक ने हवाई ड्राइव कर चौके लगाते हुए अपना पचासा पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई।
10वें ओवर की पांचवी गेंद पर फहीम अशरफ ने शुभमन गिल को आउटकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। गिल ने 28 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए 47 रन बनाए। अगले ही ओवर में हारिस रउफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (शून्य) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 13वें ओवर में अबरार अहमद ने शतक की ओर बढ़ रहे अभिषेक को राउफ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। अभिषेक ने 39 गेंदों में पांच छक्के और छह चौके लगाते हुए 74 रन बनाए।
एक समय भारत ने 105 पर अपना पहला विकेट गिरने के बाद 18 रन जोड़कर अपने दो विकेट और गंवा दिए थे। ऐसे संकट के समय तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर हारिस राउफ ने संजू सैमसन (13) को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथी सफलता दिलाई।
तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाकर स्कोर चार विकेट पर 174 रन कर दिया। इसी के साथ भारत ने छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 30) रनों पारी खेली। हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने दो विकेट लिए। फहीम अशरफ और अबरार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने फखर जमान (15) को आउटकर दिया। इसके बाद सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 11वें ओवर में शिवम दुबे ने सैम अयूब (21) को आउटकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
हुसैन तलत (10) को कुलदीप यादव ने आउट किया। 15वें ओवर में शिवम दुबे ने साहिबजादा फरहान को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। फरहान ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नवाज (21) को सूर्यकुमार यादव ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों मं पांच विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से शिवम दुबे ने दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।