बारां। राजस्थान में बारां जिले के अन्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने अन्ता-सीसवाली रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद प्रदीप सुमन (20), लवकुश (19), प्रदीप कुमार सुमन (20), रामदेव सुमन (25), सियाराम सुमन (20) गिरफ्तार किया जबकि एक नाबालिग (बाल अपचारी) को निरुद्ध किया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को रात करीब दो बजे छह नकाब पोश पेट्रोल पम्प पर आए और उन्होंने वहां मौजूद पेट्रोल पम्प कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया और पेट्रोल बिक्री के 96 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
अंदासु ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक बदमाश पर शक हुआ जो हाथ में पीतल का कड़ा पहने था। कर्मचारियों ने बताया कि ऐसा कड़ा टारडीखेड़ा का लवकुश माली पहनता है जो यहां तीन महीने से सफाई का कार्य कर रहा है। इस पर पुलिस ने लवकुश माली को तलाशा जो खेत में मिला वहां सभी आरोपी मिल गए। उन्होंने बताया कि इस वारदात की योजना लवकुश माली ने ही बनाई थी।