जयपुर में मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात हुई जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

जयपुर में अपराह्न में शुरु हुई बरसात ने शाम तक जयपुर शहर में पानी पानी कर दिया जिससे सड़के दरिया नजर आने लगी और जगह जगह पानी भर जाने से सड़कों पर जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

मूसलाधार बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों एवं निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। सायं आफिस छूटने के समय जब लोग घरों को लौटने लगे तो सड़क पर बह रहे पानी एवं जगह जगह भरे पानी के कारण लम्बे जाम का सामना करना पड़ा और देरी से घर पहुंचे।

इस दौरान अजमेर रोड़ दौ सौ फीट बाईपास के आस पास पानी भर जाने से लोगों को जाम एवं परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं अजमेर पुलिया के पास, कलेक्ट्री चौराहा, चौमू पुलिया, खातीपुरा पुलिया, खातीपुरा मोड़, विजयद्वार के आस पास का क्षेत्र, अजमेर रोड़ के कमला नेहरु नगर , सीकर रोड़, टोंक रोड़, गोपालपुरा बाईपास, सांगानेर, जगतपुरा, जेएलएन मार्ग, सहित शहर के कई क्षेत्रों में पानी पानी ही नजर आने लगा और जगह जगह जाम लग जाने से शहर एक बार ठहर सा गया।

बारिश के बाद शाम को मौसम खुशनुमा बन गया। मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में डीडवाना-कुचामन जिले के नावा में सर्वाधिक 102 मिलीमीटर बरसात दर्ज की। विभाग के अनुसार राज्य में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी तीन चार दिन कुछ भागों में जारी रहने की संभावना हैं।