राजगढ़ धाम पर दुर्गा अष्टमी पर हुई विशेष पूजा अर्चना

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्र मेला महोत्सव के दौरान भक्तों के कल्याण के लिए मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज सुबह शाम दोनों समय बाबा भैरव व मां कालिका की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। इसी क्रम में दुर्गा अष्टमी पर हुई विशेष पूजा अर्चना की गई। महोत्सव के दौरान देश प्रदेश के हजारों श्रद्धालु धाम पर अखंड ज्योति के दर्शन का लाभ ले रहे हैं।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि दुर्गा अष्टमी पर महाराज ने ग्राम राजगढ़ के विजय सिंह गौड़ के नेतृत्व में सातू बहना मंदिर स्थित बाया सा माता रानी और दुर्गा माता की विशेष पूजा अर्चना की। खीर चावल के प्रसाद का भोग लगाकर, कन्याओं के तिलक कर उन्हें प्रसाद वितरित किया।

नवरात्र महोत्सव में सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने व विशेष चिमटी प्राप्त कर उसका सेवन करने से श्रद्धालुओं के सारे रोग व कष्ट दूर हो जाते हैं। नवरात्र की घटस्थापना के साथ ही धाम पर बाबा भैरवनाथ की प्रसादी करने का सिलसिला शुरू हो गया जो अब भी जारी है।

धाम पर अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, कैलाश सेन, यश मारोठी, मिताली, वंशिका, युवराज, वैभव, मिलन भव्य, बुलबुल, वैदांश, कमल, मनोहर लालवानी, कन्हैयालाल, देवानन्द, दीपक बसीटा, अमिताभ, राजकुमार त्रिपाठी, राजकुमार चावडा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।