कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को माता जी के मंदिर में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मांदलिया पंचायत के रामगढ़ गांव स्थित मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी की पूजा चल रही थी। रात करीब नौ बजे अचानक गोली चलने से 25 वर्षीय शंकर लाल चारण घायल हाे गया। युवक के परिजन उसे लेकर कोटा के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (कोटा ग्रामीण) सुजीत शंकर ने बताया कि शुरुआत में परिजनों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए एक अन्य व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोली गलती से श्यामलाल नामक युवक के पिस्तौल से चली और सीधे शंकर लाल के सिर में लगी।
उन्होंने बताया कि मंदिर में दो पक्षों के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था। इसी बीच शंकर लाल चारण और अन्य लोग भी वहां उपस्थित थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।