विश्व विख्यात गायक जुबीन गर्ग मौत मामले में नामजद दो आरोपी अरेस्ट

गुवाहाटी। असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विश्व विख्यात गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत को मंगलवार देर रात दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और बुधवार सुबह गुवाहाटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अदालत बंद होने के कारण दोनों को गुवाहाटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर ही पेश करना पड़ा।

सिंगापुर में 19 सितंबर को मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमय परिस्थितियों में हुयी मौत के बाद से ही श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा दोनों फरार थे।
जुबीन गर्ग की मौत के बाद उनके प्रशंसकों ने असम के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज कराई हैं और उनकी मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की है।

पिछले शनिवार को जुबीन गर्ग के परिजनों ने भी एफआईआर दर्ज कराकर उनकी मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की है। एसआईटी एफआईआर में नामजद कई लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि असम सरकार ने केंद्र सरकार से सिंगापुर के साथ ‘पारस्परिक कानूनी सहायता संधि’ लागू करने का अनुरोध किया था ताकि जांच प्रक्रिया में मदद मिल सके। गृह मंत्रालय ने इस अनुरोध के बाद जुबीन गर्ग की मौत की जांच में सहयोग के लिए सिंगापुर के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है।