जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला जयपुर प्रथम एवम् द्वितीय का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग रविवार को आनंदीलाल पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बधिर) जयपुर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विषय पर संबोधित करते हुए शिक्षकों का आव्हान किया कि अपने विद्यालय को तीर्थ बनाने, आदर्श जीवन मूल्यों की स्थापना एवं सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए उन्हें स्वयं को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हमारे ध्येय एवं विचार राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में समाज के पुरूषार्थ को लेकर राष्ट्रीयता और भारतीय दर्शन की भावना से ओतप्रोत, प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों को शामिल करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूरे भारत के प्रत्येक विद्यालय में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चला रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कार्य से समाज की दशा और दिशा बदल सकता है और इस कार्य की नींव शिक्षकों द्वारा स्वयं के विद्यालय के कक्षा कक्षों से रखी जानी चाहिए। विद्यालय में प्रार्थना सभा को बहुत सुन्दर बनाने, विद्यालय की भौतिक सुविधाओं, साज सज्जा को आकर्षक बनाने, स्वच्छ एवं सकारात्मक वातावरण तैयार करने, अच्छे कार्यों की शुरुआत में आने वाली बाधाओं का मजबूती से सामना करने, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ समान स्नेहपूर्ण संबंध रखने, विद्यार्थियों के अच्छे गुणों को सभी के सामने रखने, अपने विषय पर पूर्ण तैयारी रखने आदि विभिन्न माध्यमों से शुरुआत कर हम विद्यालय को इस स्तर का बनाने का प्रयास करें कि बालक और समाज का हर नागरिक मंदिर की तरह अपने अतिथि को अपने विद्यालय को दिखाने का अनुग्रह करें।उन्होंने कहा कि शिक्षक को उसके प्रयासों की पराकाष्ठा करनी होगी, तभी हम समर्थ भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत के सपने को पूर्ण कर पाएंगे।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री बसंत जिंदल, प्रदेश उपसभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदेश संयुक्त मंत्री नोरंग सहाय भारतीय, प्रदेश प्रतिनिधि निधि छीपा, प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ सहसंयोजक देवेंद्र शर्मा, अभिलेखागार प्रकोष्ठ सहसंयोजक जयकिशन दाधीच, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सहसंयोजक सुनीता शर्मा, संभाग संगठन मंत्री कमलेश चौधरी जयपुर जिला कार्यकारिणी उप शाखा कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रबंधनकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में कल्याण मंत्र के साथ प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ।



