भरतपुर में बदमाशों ने व्यापारी के पैर में गोली मारी

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में कल देर रात मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश दुकान बंद कर अपने घर जा रहे एक व्यापारी के पैर में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि घायल व्यापारी अर्जुन मेघनानी को उपचार के लिये अस्पताल के भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि रात में अपनी दुकान बंद करके अर्जुन मेघनानी स्कूटी से घर जा रहा था कि तभी मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश उसका पीछा करने लगे। बदमाशों को पीछा करते देख अर्जुन घबरा गया, जिससे स्कूटी असंतुलित होकर एक मकान में जा घुसी। तभी बदमाश वहां रुके और उसके पैर में गोली मारकर फरार हो गए।

इस वारदात के बाद शहर भर में व्यापारियों के बीच दहशत महसूस की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देख पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर जांच में जुटी है।