अलवर। राजस्थान में अलवर जिले का सरिस्का बाघ अभयारण्य तीन महीने बाद गुरुवार को पर्यटकों के लिए खुल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिस्का अभयारण्य के खुलते ही जंगल में पर्यटकों को बाघ का दीदार हुआ, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। अब इस सरिस्का अभयारण्य में 50 बाघ, बाघिन और शावक हो चुके हैं। पर्यटकों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बाघ पर्यटकों को आसानी से दिखाई देंगे।
सरिस्का अभयारण्य खुलने पर घूमने पहुंचे पर्यटकों को पहले दिन बाघिन एसटी- नौ का दीदार हुआ। सरिस्का के काला कुआं क्षेत्र में विचरण करते हुए बाघिन एसटी-नौ देखी गयी। इसके अलावा अलवर शहर के समीप बाला किला इलाके में भी बाघिन 2302 ने दो शावकों को जन्म दिया है। उसको भी देखने के लिए पर्यटक जा रहे हैं। आज से अभयारण्य के खुलने से करीब 500 से अधिक पर्यटक सरिस्का में बाघों को देखने पहुंचे।