शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट इलाके में मंगलवार की शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब लगभग 35 यात्रियों को ले जा रही बस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गिरे मलबे की चपेट में आ गई। मृतकों में बस चालक और कंडक्टर भी शामिल हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है, क्योंकि कई यात्री अभी भी लापता हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं हालांकि भारी बारिश और अस्थिर ढलानों के बीच शवों को निकालने और जीवित बचे लोगों की तलाश में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर में हुई दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से उन्हें गहरा दुःख हुआ है।
श्री मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है और उन्होंने अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कुल्लू दशहरा उत्सव को बीच में ही छोड़कर दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए। वह चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं। विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि राज्य में अभूतपूर्व बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन की घटनाओं में कई राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के कारण यातायात बाधित हुआ है।