वाराणसी के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार हिरासत में

वाराणसी। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने रविवार शाम महमूरगंज क्षेत्र में बनारस स्टेशन के सामने स्थित एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान होटल के सह-संचालक, एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महमूरगंज क्षेत्र में हेवन इन होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। साथ ही, होटल के सह-संचालक, एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया।

कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि दिन हो या रात, बाइक और स्कूटी पर सवार युवक-युवतियां होटल में आते-जाते थे। कुछ घंटे रुकने के बाद वे चले जाते थे। कई बार देर रात तक युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। पुलिस मुख्य संचालक राजेश तिवारी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार होटल का नाम पहले प्रतिमा इन था, जिसे बाद में बदलकर हेवन इन कर दिया गया। पुलिस होटल के सभी रिकॉर्ड की जांच कर रही है।