बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा है कि राजस्थान में जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुकी है।
मीणा ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि यहां एक बार कांग्रेस दूसरी बार भाजपा के जीतने की परिपाटी चल रही है, क्योंकि तीसरा विकल्प सामने नहीं आया। इस चुनाव में वह तीसरे विकल्प के रूप में मैं उतरे हैं ताकि गरीब, दलित, किसान और शोषित लोगों की लडाई लड़ सकें।
रविवार को एसडीपीआई द्वारा उन्हें समर्थन देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ धन्ना सेठ, भू माफिया जनसेवक बनकर गंदी राजनीति कर रहे हैं। मैंने इंकलाब के नारे के साथ परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है और भष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहता हूं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे अभिमन्यु बनाना चाहते हैं, में चक्रव्यूह तोड़ कर सामने आना चाहता हूं। जिन्होंने लोगों का शोषण करके राजनीति का व्यवसायीकरण कर दिया है उन्हें समाप्त करना चाहता हूं।उन्होंने कहा कि उनकी प्रचारक जनता है। वह जीतें या हारें, आचार संहिता खत्म होने के बाद वह शोषित पीड़ितों के लिए बड़ा संघर्ष करके आंदोलन करेंगे।