शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार रात एक सफाई कर्मचारी ने महिला तीमारदार के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज में (35) वर्षीय महिला अपने रिश्ते के जेठ का इलाज करा रही थी। इस बीच रविवार शाम को महिला शराब के ठेके पर पहुंच गई और उसने वहां शराब पी ली इसके बाद महिला बेहोश हो गई थी तब स्थानीय पुलिस ने इसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था।
कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि महिला ने मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले जयशंकर सफाई कर्मी से कहा कि उनका इलाज अच्छे से हो जाए थोड़ी मदद कर दीजिए। इसके बाद आरोपी उसे अस्पताल के तीसरी मंजिल पर ले गया और कहा कि तीसरी मंजिल पर ही डॉक्टर बैठे हैं। इसके बाद वहां ले जाकर शौचालय में उसके साथ दुराचार किया।
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में तैनात सफाई कर्मचारी जयशंकर (25) को महिला की शिकायत के बाद हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।



