अलवर। राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार देर रात एक मरीज ने अस्पताल की पांचवी से कूदकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ के समीप डोली गांव निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात करीब साढ़े 12 बजे वह अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद गया। घायल अवस्था में उसका चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण विजय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार विजय की स्वास्थ्य स्थिति दिनभर खराब थी। मृतक अपनी निजी परेशानियों को लेकर तनाव में था। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



