जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में होमगार्ड के कम्पनी कमांडर को पांच हजार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि परिवादी जो स्वयं एक होमगार्ड हैं, ने शिकायत की कि कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उसकी ड्यूटी लगाने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



