आबूरोड। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील में कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से दो दिन में एक हजार से अधिक किसानों को खाद का वितरण किया गया। गेहूं, रायड़ा आदि फसलों की बुवाई के लिए परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली।
समिति के चेयरमैन अमित जोशी के अनुसार गत दो माह से खाद नहीं आने से किसान बहुत परेशान थे। लगातार डिमांड भेजने के बाद भी कंपनिया ओर कृषि विभाग कोई ध्यान नहीं दिया गया। आबूरोड दौरे पर सासंद नीरज डांगी को मार्केटिंग सोसाइटी के निदेशकों ने जन सुनवाई में ज्ञापन दिया था। जिस पर सांसद डांगी ने मौके से ही कृषि ओर सहकारिता अधिकारी को खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।
डांगी के प्रयास से लगातार खाद की आपूर्ति सुचारू हो गई है। इस बार किसानों के बैठने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था भी कराई गई। गत दो दिवस में करीब एक हजार किसानों को खाद उपलब्ध कराई गई। समिति के व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा ने बताया कि समस्याओ ओर अभी मौसम बरसात को देखते हुए किसानों के बैठने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था भी कराई गई।
स्कूल में पाठय पुस्तकें व शिक्षण सामग्री वितरण
सेंट जॉन्स स्कूल की ओर से मोरडू राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य पुस्तकों और आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। स्कूल के इनरैक्ट क्लब द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरडू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ बैठने के लिए दरियां, स्वीट्स भी वितरित किए गए।
इस पहल के माध्यम से सेंट जॉन्स स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से प्रदर्शित किया है। स्कूल के निदेशक केए श्यामकुमार के निर्देशन में आयोजित कायक्रम के माध्यम से स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया है। पिछले बीस सालों से सेंट जॉन्स स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानाध्यापिका उमाश्याम ने विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया। उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। क्लब प्रभारी डॉ. विनोद कुमार मेहता के निर्देशन में कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पाठ्य पुस्तकों, दरी पटटी और स्वीट्स का विद्यार्थियों में वितरण किया।
 



