बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा की सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए बड़े- बड़े नेताओं की सक्रियता से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
मतदान से छह दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। निर्दलीय नरेश मीणा भी दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए समर्थकों के साथ डटे हुए हैं।
चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में अब तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल राठौड, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा सहित कई मंत्री, पदाधिकारी यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आकर जोर लगा रहे हैं,
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली के अलावा कई पूर्व मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों के अलावा कई नेता यहां जमे हैं।
एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को अंता, सीसवाली, मांगरोल में रोड शो करके सभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए वोट मांगे।
उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को अंता क्षेत्र में रोड शो करके भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए वोट मांगेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंता, सीसवाली में बैठकें करके जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे और स्थानीय उम्मीदवार को जिताने का आग्रह किया। उनके पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह तो पहले दिन से ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित नेताओं का पूरा दल जनसंपर्क करके नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। एक होटल में इन नेताओं ने डेरा डाला हुआ है। चुनावी रणनीति पर बैठकें कर रहे हैं।
दूसरी ओर, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। पचेलकला में ग्रामीणों ने जयपुर से हाथी मंगवाकर जुलूस निकाला। छह या सात नवंबर को एक गांव में उन्हें रक्तदान शिविर लगा कर खून से तोलने के कार्यक्रम के साथ ही आठ नवंबर को रोड़ शो काफिला का कार्यक्रम आयोजित होगा।



