जिओ कंपनी की खुदाई से बनेवड़ा गांव के रास्ते खस्ताहाल

बाघसुरी। नसीराबाद के समीपवर्ती गांव बनेवडा में जिओ कंपनी की ओर से बिछाई जा रही केबल से मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आम जान का आवागमन बाधित हो रहा है। मार्ग में खुदाई के बाद गहरे गड्ढे होने से आए दिन मोटरसाइकिल चालक चोटिल हो रहे हैं।

खस्ताहाल रास्ते से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रशासन, जिओ कंपनी के अधिकारी व ठेकेदार इस बारे में जिम्मेदारी से बचते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं। जिओ कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि हमने सडक मरम्मत का भुगतान पंचायत को जमा कर दिया है, जबकि पंचायत प्रशासन का कहना है कि यह कार्य जिओ कंपनी वाले ही करेंगे। ग्रामीणों ने इस बारे में 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्य गांव के सभी खराब हुए रास्तों को लेकर खासे गुस्साए हुए हैं। चबूतरिया रोड, भेरुजी का रोड जो कि मुख्य रास्ते हैं उन पर सरकारी अमला ध्यान नहीं दे रहा। चबूतरिया रोड पर सरकारी स्कूल होने से स्कूली बच्चों के आवागमन का यह मुख्य रास्ता है।

ग्रामीणों को कहना है कि वे जल्दी ही अजमेर मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के समस्याओं से अवगत कराएंगे। विभिन्न मांगों को लेकर मौके पर योगेंद्र सिंह, देवराज प्रजापत, जालम सिंह, गोवर्धन गुर्जर, नरेंद्र सिंह, बलदेव गुर्जर, हरचंद गुर्जर, कालूराम सेन मौजूद रहे।