अंता का उपचुनाव भाजपा के विकास और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बीच : भजनलाल शर्मा

बारां। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बारां जिले में 11 नवंबर को होने वाल अंता विधानसभा उपचुना को भारतीय जनता पार्टी के विकास और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बीच बताते हुए कहा है कि भाजपा विकास के विजन के साथ काम करती है और जनता की सेवा ही उसका मुख्य ध्येय है जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की नीति पर कार्य करते हुए झूठ और लूट की राजनीति करती है।

शर्मा गुरूवार को बारां के मांगरोल में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो कर आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मतदाताओं का आगामी उपचुनाव में सुमन को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछले दो साल में जनता के लिए जितना काम किया है उतना गत कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में नहीं किया।

हमारे दो साल के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने अब तक युवाओं को लगभग 91 हजार पदों पर नियुक्तियां दी हैं तथा 1.50 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। हमारी प्राथमिकता है कि राज्य का युवा रोजगार के लिए परेशान ना हो। हम अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में चार लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊचाईयों को छू रहा है। वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों का सशक्तिकरण, गरीब कल्याण की योजनाएं, नक्सलवाद का खात्मा, विकास योजनाएं एवं देश का गौरव दुनिया में बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है।

शर्मा ने कहा कि हम बारां क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 174 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 41 किलोमीटर लंबी माल बामोरी-मांगरोल-बारां सड़क कार्य का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही, 65 करोड़ रुपये की लागत से अन्ता से सिसवाली तिराहे तक 4 लेन सड़क एवं रेल ओवर ब्रिज के सुदृढीकरण कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। 15 करोड़ की लागत से बन रहे मऊ से लालकोठी सड़क के सुदृढीकरण का कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की 25 किलोमीटर लंबाई की मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य स्वीकृत हो गया है और कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है तथा गणेशगंज नहरी तंत्र के जीर्णाेद्धार की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि चम्बल दायीं मुख्य नहर की शेष रही 38 किलोमीटर लम्बाई को पक्का करने के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत कराया जा चुका है। साथ ही, चम्बल कमाण्ड क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार के लिए 62 करोड़ रुपए स्वीकृत कर काम 20 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि परवन परियोजना क्षेत्र में और भूमि संचित करने हेतु डीपीआर बनाई जा रही है।

ईआरसीपी को धरातल पर लाने के लिए 26 हजार करोड़ रुपए के कार्यदेश दिए जा चुके है। मंगरोल से पार्वती नदी तक बाणगंगा की रिसेक्शनिंग की डीपीआर बनाई चुकी है और यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही, अन्ता में बारिश से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए अन्ता में नालों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार बारां में सड़कों का काम करवा रही है। जिससे बारां, मांगरोल और अंता के बीच बेहतर सड़क नेटवर्क तैयार होगा। उन्होंने कहा कि यहां की स्थानीय मंड़ी की विकास संबंधी जरूरतें पूरी करने के निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

शर्मा और राजे का रोड शो

इस दौरान शर्मा और राजे ने मांगरोल में सुभाष चौक से सीसवाली चौराहे तक रोड शो किया और रथ में में मौजूद सुमन को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान रोड शो में आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत-अभिनंदन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुभाष सर्किल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

ढाई किलोमीटर लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 51 द्वार बनाए गए और सभी जगह पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़े बजाकर एवं पलक-पावड़े बिछाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। रोड शो में मुख्यमंत्री ने ‘इस माटी का एक ही लाल, मोरपाल-मोरपाल’ का नारा भी लगवाया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद दुष्यंत सिंह सहित जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।